आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में आज तड़के हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी स्लीपर बस के मोटरसाइकिल से टकराने से आग लग गई। इस दुर्घटना में 19 यात्री और एक बाइक चालक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए ।
दुर्घटना कल्लूर मंडल के चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल के बस के नीचे आने से ईंधन टैंक फट गया और बस में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण दरवाज़ा जाम हो जाने से आग तेज़ी से फैली और यात्री अंदर ही फंसे रह गए। कुछ ही लोग आपातकालीन द्वार से निकल पाए।
ज़िला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि बस में दो ड्राइवरों सहित 41 लोग सवार थे। 11 घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 11 शवों की पहचान हो चुकी है। अन्य की पहचान की जा रही हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों की हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया। कुरनूल जिला प्रशासन ने परिवारों की सहायता और राहत कार्यों में समन्वय के लिए कई नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।