जुलाई 14, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश: अन्‍नामैया जिले में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

आंध्र प्रदेश के अन्‍नामैया जिले में कल रात एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब आमों से भरी एक लॉरी राजमपेट से रेलवे कोडूर बाजार जाते हुए पुल्‍लमपेटा मंडल में रेड्डीपल्‍ली तालाब के किनारे  पलट गई। मारे गए लोग रेलवे कोडूर मंडल में शेट्टीगुंटा गांव के निवासी हैं।

   

 

आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री एम रामप्रसाद रेड्डी ने जिलाधिकारियों से दुर्घटना का ब्‍योरा लिया। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खडी है। श्री रेड्डी ने ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्‍यापक उपाय करने के निर्देश दिए।