सितम्बर 2, 2024 10:26 पूर्वाह्न

printer

आंध्रप्रदेश: राज्‍यपाल एस. अब्‍दुल नजीर ने तेज वर्षा और बाढ़ से सामान्‍य जनजीवन बाधित होने पर चिंता व्‍यक्‍त की

आंध्रप्रदेश के राज्‍यपाल एस. अब्‍दुल नजीर ने विजयवाडा और आस-पास के क्षेत्रों में तेज वर्षा और बाढ़ से सामान्‍य जनजीवन बाधित होने पर चिंता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि पानी में डूबे इलाकों में रहने वालो लोगों को तुरंत सरकारी अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए ताकि उनके बचाव के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी भेजे जा सकें। राज्‍यपाल ने वर्षा से जुड़ी घटनाओं में लोगों की मृत्‍यु पर गहरा दुख प्रकट किया और उनके शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।