मई 5, 2024 10:17 पूर्वाह्न

printer

आंध्रप्रदेश में 13 मई को एक ही चरण में होंगे चुनाव, राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह आज आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। श्री शाह श्री सत्य साईं जिले के धर्मावरम निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। श्री राजनाथ सिंह वाईएसआर जिले के जम्मलमडुगु और कर्नूल जिले के अडोनी में चुनाव प्रचार करेंगे। 

इसके अलावा दूसरे दलों के नेता भी पूरे जोर के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में 13 मई को एक ही चरण में चुनाव निर्धारित हैं। भाजपा ने प्रदेश के दस विधानसभा और छह लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।