आंध्रप्रदेश में, तेलगुदेशम पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी ने आज नौ विधानसभा सीटों और चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने लोकसभा की 17 सीटों और विधानसभा की 144 सीटों के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। तेलगुदेशम पार्टी ने यह चयन इन चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के सहयोगी दल के तौर पर आवंटित सीटों के अनुरुप किया है।