मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 4, 2024 9:11 पूर्वाह्न

printer

आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने 13वीं ई-कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतियों को दी मंजूरी

आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने मुख्‍यमंत्री एन.चन्‍द्रबाबू नायडू की अध्‍यक्षता में 13वीं ई-कैबिनेट बैठक में कई मुख्‍य नीतियों को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने एक वैश्विक ज्ञान अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में आंध्रप्रदेश को स्‍थापित करने के लिए चौथी सूचना प्रौद्योगिकी और वैश्विक क्षमता नीति की मंजूरी दी। सूचना प्रौद्योगिकी परिसर के विकास को प्रोत्‍साहित करने के लिए निवेश और रेंटल प्रोत्साहन पर ठोस सब्‍सिडी की भी घोषणा की गयी। इसी प्रकार चौथी टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान नीति का उद्देश्य पांच एकीकृत वस्त्र पार्कों की स्थापना करके दो लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन और दस हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना है।

   

बंदरगाह विकास और जहाज निर्माण क्लस्टरों को प्रोत्साहित करने के लिए समुद्री नीति को मंजूरी दी गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के जरिये 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 60 हजार नौकरियों का लक्ष्य रखते हुए सतत विद्युत गतिशीलता नीति सहित अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।