आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडु की दावोस में विश्व आर्थिक मंच में चार दिवसीय यात्रा का उद्देश्य ब्रांड-एपी की इमेज बनाना था। राज्य में निवेश आकर्षित करने के प्रयास सकारात्मक रहें और मेर्सक और गूगल क्लाउड जैसी कई प्रमुख वैश्विक कंपनियों ने आंध्रप्रदेश में निवेश के अवसर तलाशने में रूचि दिखाई।
तमिलनाडु, अनुसंधान और विकास परियोजनाओं, विनिर्माण क्षेत्र, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और जीव-विज्ञान में नए निवेश के लिए खुला रहेगा और सुनिश्चित करेगा कि युवा प्रतिभाशील हों और कोई भी चुनौतीपूर्ण कार्य करने के लिए तैयार रहें। विश्व आर्थिक मंच में उद्योग और निवेश प्रोत्साहन मंत्री टी.आर.बी राजा ने कहा कि तमिलनाडु कई ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखता है और औद्योगिक विकास को गति देने के सभी विकल्पों पर ध्यान दिया जा रहा है।
इससं पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया था कि विश्व आर्थिक मंच के दौरान राज्य में 61 समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें 54 निवेश से और सात रणनीतिक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं और इनका कुल मात्रा 15 लाख 70 हजार करोड़ रूपये हैं।
तेलंगाना राज्य को दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान 11 लाख 78 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ। 16 विशाल कंपनियों के साथ समझौतों के चलते 47 हजार नौकरियां उपलब्ध होने की उम्मीद हैं और इस निवेश से नवीकरणीय ऊर्जा, तकनीक, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।