राज्य मंत्रि-परिषद ने प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ देने की स्वीकृति दे दी है । इन योजनाओं पर अमल के लिए दो वित्तीय वर्ष के लिये 12 करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपये प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन जोखिम कवर किया जाएगा। वहीँ, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा है। प्रीमियम की राशि में भारत सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत योगदान देगी।