जून 19, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी में 36 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 287 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर श्रीमती आर्या ने कहा कि अब स्नातक, परास्नातक, बी.टेक और एम.टेक जैसी डिग्रीधारी बालिकाएं व महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं के रूप में विभाग से जुड़ रही हैं, जिससे निश्चित रूप से विभाग की कार्य क्षमता और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।