मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 10:41 पूर्वाह्न

printer

अहाना जार्ज, अनाया भावसर और गुंजन मंत्री को फीबा अंडर-18 बास्‍केटबॉल विश्‍व कप के लिए चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दी बधाई

केंद्रीय युवा कार्य और खेलमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अहाना जार्ज, अनाया भावसर और गुंजन मंत्री को फीबा अंडर-18 बास्‍केटबॉल विश्‍व कप 2024 के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। यह प्रतिस्‍पर्धा 26 अगस्‍त से हंगरी में शुरू हो रही है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कल डॉ. मांडविया ने सरकार की खेलो इंडिया पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में यह पहल उभरती प्रतिभाओं की सफलता को दर्शाती है।