अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अभी तक 211 मृतकों की डीएनए जॉंच से पहचान हो गई है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया है कि अभी तक 189 शव परिजनों को सौंप दिए गये हैं। अहमदाबाद राजकीय अस्पताल के अधिक्षक डॉक्टर राकेश जोशी ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।
Site Admin | जून 19, 2025 2:09 अपराह्न
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: डीएनए जांच से अब तक 211 मृतकों की पहचान हुई, 189 शव परिजनों को सौंपे गए
