नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की विस्तृत जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा। पुणे में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में श्री मोहोल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस मामले में आतंकवाद का कोई संकेत नहीं मिला है। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के ब्लैक बॉक्स को विश्लेषण के लिए देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा। इस दुर्घटना में विमान में सवार और जमीन पर मौजूद 274 लोगों की जान चली गई थी।