केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के पिराना में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सार्वजनिक -निजी भागीदारी से निर्मित इस संयंत्र पर 375 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे एक हजार मीट्रिक टन ठोस कचरे से प्रतिदिन 15 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह गुजरात का पहला कचरे से ऊर्जा संयंत्र होगा।
Site Admin | नवम्बर 1, 2024 7:42 पूर्वाह्न
अहमदाबाद के पिराना में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
