कनाडा ने अस्थायी निवासी आगमन की संख्या कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या घटाने की घोषणा की है। आप्रवासन, शरणार्थी और सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) ने कल एक विज्ञप्ति में कहा कि वर्ष 2025 में नए अंतर्राष्ट्रीय छात्र अध्ययन परमिट को वर्ष 2024 के 4 लाख 85 हज़ार के लक्ष्य से 10 प्रतिशत कम किया जाएगा। इससे अध्ययन परमिट की संख्या घटकर 4 लाख 37 हज़ार हो जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2026 में जारी किए गए अध्ययन परमिट की संख्या वर्ष 2025 के बराबर ही रहेगी।
यह घोषणा जनवरी में उठाये गए पिछले क़दमों के बाद हुई है जब संघीय सरकार ने कहा था कि वर्ष 2024 में लगभग 3 लाख 60 हज़ार स्नातक अध्ययन परमिट दिए जाएंगे, जो 2023 में जारी किए गए लगभग 5 लाख 60 हज़ार से 35 प्रतिशत कम हैं।