मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:46 अपराह्न

printer

अस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने अपने देश के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

अस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने अपने देश के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से कृषि और सहायक सेक्टर मे निवेश पर चर्चा की। उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं है और आस्ट्रेलिया की कंपनियां इन संभावनाओं को विस्तार देने के लिए उत्साहित हैं।

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का किसान परिश्रमी और नवाचारों को अपनाने वाला है। ऐसे में यदि आस्ट्रेलिया की कृषि तकनीक का साथ इन किसानों को मिलेगा तो निश्चित रूप से प्रदेश में कृषि, उद्यान, डेयरी और खाद्य प्रसंसकरण सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा।