असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि असम सरकार लोकसभा चुनाव के बाद समान नागरिक संहिता यूसीसी को लागू करेगी। कल गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बहु-विवाह रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा।