असम सरकार ने राज्य के बाहर काम या पढ़ाई के दौरान दिवंगत हुए असमिया युवाओं के सम्मानजनक परिवहन के लिए ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना का मुख्य लाभ असम के बाहर कम आय वाली नौकरियाँ करने वाले युवाओं और दुर्घटना या हत्या जैसी अप्राकृतिक परिस्थितियों में मरने वालों को मिलेगा। इसमें चिकित्सा उपचार के कारण होने वाली मौतों को शामिल नहीं किया जाएगा। असम पुलिस की विशेष शाखा एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जिसका नेतृत्व एक डीआईजी स्तर का अधिकारी करेगा, और एक समर्पित हेल्पलाइन- 112 और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से प्रयासों का समन्वय करेगा।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 2:13 अपराह्न
असम सरकार ने राज्य के बाहर काम या पढ़ाई के दौरान दिवंगत हुए असमिया युवाओं के सम्मानजनक परिवहन के लिए ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की
