मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

असम सरकार ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, सिलचर में चौबीसों घंटे दुकान संचालन को मंजूरी दी

असम सरकार ने निर्णय लिया है कि गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सिलचर में सभी दुकानें और व्‍यापारिक संस्‍थान 24 घंटे खुले रहेंगे। मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी और राज्‍य के अन्‍य दो महत्‍वपूर्ण शहरों में शराब की दुकानों को छोड़कर अन्‍य सभी दुकानों और व्‍यापारिक संस्‍थानों को दिन-रात खुले रखने की नीति को अनुमति दे दी है। उन्‍होंने कहा कि इनके अतिरिक्‍त अन्‍य शहरों में भी दुकानें सुबह दो बजे तक खुली रहेंगी जबकि ग्रामीण इलाकों में रात के 11 बजे तक ही दुकानें खुले रखने की अनुमति होगी। हालांकि श्रमिकों से अधिकतम नौ घंटें ही काम कराने की मंजूरी दी गई है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस तरह अगर कोई संस्‍थान 24 घंटे कार्य करता है तो वहां तीन शिफ्टों में काम होगा। उन्‍होंने कहा कि 24 घंटे दुकानें खुली रखने के निर्णय से लघु उद्योगों को सहायता मिलेगी और शिफ्टों की संख्‍या बढ़ने से अधिक रोजगार भी सृजित होंगे।