असम विधानसभा का सत्र कल से दिसपुर में शुरू हो रहा है। पांच दिन तक चलने वाला ये सत्र नवनिर्मित भवन में होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान सात नए विधेयको सहित तेईस विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री पिजुश हजारिका ने विपक्षी दलों से आग्रह किया है कि वे सत्र के सुचारू संचालन के लिए सहयोग करें। इस बीच विपक्ष, हाल ही में राज्य में महंगाई और बिजली आपूर्ति में बाधा जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है।
News On AIR | सितम्बर 10, 2023 8:48 अपराह्न | असम-विधानसभा सत्र
असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से दिसपुर में शुरू हो रहा है
