मई 6, 2024 11:15 पूर्वाह्न

printer

असम: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को किया गया सील

असम में कल होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव कर्मियों की टीमों को विभिन्‍न मतदान केंद्रों में भेजा जा रहा है। इस चरण में राज्य की चार सीटों के लिए छह महिलाओं सहित कुल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 81 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 9500 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि असम से लगती अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। महत्‍वपूर्ण मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया है और कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित सहायता दस्‍तों को तैनात किया जा रहा है। कुछ महत्‍वपूर्ण मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्‍जर्वर भी तैनात किए गए हैं। 
 
इस चरण में कांग्रेस, एनडीए, एआईयूडीएफ, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, टीएमसी, सीपीआईएम और अन्य दलों के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला