मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2024 12:42 अपराह्न

printer

असम: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर, चार सीटों के लिए 47 उम्‍मीदवार मैदान में 

असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में गुवाहाटी, बारपेटा, कोकराझार और ढुबरी सीट पर 47 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ  नेता हिमंता बिस्‍व सरमा, ए. आई. यू. डी. एफ. प्रमुख बदरूद्दीन अजमल, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष भूपेन कुमार बोरा, असम गणपरिषद के अध्‍यक्ष अतुल बोरा और बोडोलैंड पीपुल्‍स फ्रंट प्रमुख हगरमा महिलारी रैलियां कर रहे हैं। 

केन्‍द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह कल गुवाहाटी में रोड-शो करेंगे। गुवाहाटी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने महिला उम्‍मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने बिजुली कलिता मेधी को जबकि कांग्रेस ने मीरा बोरठाकुर गोस्‍वामी को उम्‍मीदवार बनाया है।