चांगलांग से मार्गेरिटा की ओर जा रहे असम राइफल्स के तीन वाहनों पर आज सुबह लगभग 08:30 बजे अज्ञात लोगों ने घात लगाकर हमला किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर हमले को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे जोरहाट में सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।