मई 14, 2024 1:59 अपराह्न

printer

असम राइफल्स की 18 मई को ‘सर्विंग दोज हू सर्व्ड अस’ रैली

भारत का सबसे प्राचीन अर्द्धसैनिक बल असम राइफल्स इस महीने की 18 तारीख को कलिमपोंग में सर्विंग दोज हू सर्व्ड अस शीर्षक से पूर्व कर्मियों की एक रैली आयोजित करेगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पड़ोसी पूर्वोत्‍तर राज्यों के अनुभवी कर्मियों को समर्थन देना और सम्मानित करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में असम राइफल्‍स के लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. नायर इस रैली का संचालन करेंगे। यह रैली कलिमपोंग मुख्यालय 27 डिवीजन के फुटबॉल ग्राउंड में सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। इस रैली के लगभग तीन घंटे चलने की आशा है। पूर्व कर्मियों को इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया गया है।