मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तथा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, झारखंड, पंजाब और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई हिस्सों में आज और कल मूसलाधार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 4 और 5 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।