मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 25, 2024 2:06 अपराह्न

printer

असम में स्पेशल टास्क फोर्स ने दो कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर बरामद किए हथियार और विस्फोटक   

असम में स्पेशल टास्क फोर्स ने दो कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया। इससे राज्य में एक बड़ी आतंकी वारदात टल गई है। असम पुलिस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकीरी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने कल रात कोकराझार जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा के रूप में हुई है। दोनों लोगों पर किसी वैश्विक आतंकी संगठन का हिस्सा होने का संदेह है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक के ठिकाने से चार राइफलें, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्पेशल टास्क फोर्स ने ऑपरेशन प्रघात के तहत राज्य में अब तक 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।