असम में स्पेशल टास्क फोर्स ने दो कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया। इससे राज्य में एक बड़ी आतंकी वारदात टल गई है। असम पुलिस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकीरी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने कल रात कोकराझार जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा के रूप में हुई है। दोनों लोगों पर किसी वैश्विक आतंकी संगठन का हिस्सा होने का संदेह है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक के ठिकाने से चार राइफलें, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्पेशल टास्क फोर्स ने ऑपरेशन प्रघात के तहत राज्य में अब तक 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।