सितम्बर 3, 2023 7:22 अपराह्न | संशो-असम-पुलिस

printer

असम में सीआईडी ने बजाली जिले में एक कथित जबरन वसूली मामले में राज्‍य पुलिस के सात कर्मियों को गिरफ्तार किया

असम में अपराध जांच विभाग – सीआईडी ​​ने बजाली जिले में हुए एक कथित जबरन वसूली मामले में राज्‍य पुलिस के छह कर्मियों और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुवाहाटी में बताया कि उनमें से 4 को कल गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को आज गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार बिचौलिया अपर पुलिस अधीक्षक का पति है। मामले की जांच सीआईडी ​​कर रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन सभी ने हाल ही में राज्य के बजाली जिले में एक व्यवसायी से कथित तौर पर पैसे की उगाही की थी। व्यवसायी की शिकायत के बाद सीआईडी ​​मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला