असम में साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला होगी। कल आकाशवाणी गुवाहाटी के साप्ताहिक दृष्टिपात कार्यक्रम में भाग लेते हुए सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस दिशा में एक एमओयू पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुका है।
श्री गुप्ता ने कहा कि असम पुलिस ने साइबर अपराधों के खतरे को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। पुलिस स्टेशनों को विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक साइबर उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि पुलिस राज्य में विभिन्न हितधारकों के साथ धोखाधड़ी वाले साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा कर रही है।