असम में विशेष कार्य बल ने आज तड़के धुबरी और कोकराझार जिलों में प्रतिबंधित समूह जमात-उल-मुजाहिदीन से कथित तौर पर जुड़े आठ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि ये गिरफ्तारियाँ दो अलग-अलग स्थानों पर की गई हैं। चार व्यक्तियों को कोकराझार जिले के नामपाड़ा से हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी चार को धुबरी जिले के बिलासीपारा के खुली गाँव से पकड़ा गया। आगे की जाँच के लिए सभी को गुवाहाटी ले जाया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 3:17 अपराह्न
असम में विशेष कार्य बल ने जमात-उल-मुजाहिदीन से कथित तौर पर जुड़े आठ संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
