असम में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। नामांकन दाखिल करने वालों में डिब्रूगढ़ से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल, जोरहाट से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, लखीमपुर से भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, डिब्रूगढ़ से असम जातीय परिषद के प्रमुख लुरिनज्योति गोगोई शामिल हैं। इस चरण में नामांकन दाखिल करने की कल अंतिम तिथि है।