मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 1:33 अपराह्न

printer

असम में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया है

असम में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। राज्य में 14 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी असम गण परिषद और यूपीपीएल ने सभी 14 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा 11 सीटों पर, असम गण परिषद 2 सीटों पर, जबकि यूपीपीएल 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने भी 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तथा पार्टी डिब्रूगढ़ में असम जातीय परिषद का समर्थन करेगी।

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा आज करीमगंज सीट पर रैलियां कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी मतदाताओं को लुभाने के लिए आज सार्वजनिक बैठकों और रैलियों में भाग ले रहे हैं।