असम में, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र-बीटीआर के चुनावों में 77.9% मतदान हुआ। यह चुनाव पाँच जिलों – कोकराझार, बक्सा, चिरांग, उदालगुरी और तामुलपुर में हुआ। 40 सदस्यों की परिषद के चुनाव के लिए 3 हजार 359 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। 316 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतगणना शुक्रवार को होगी।
Site Admin | सितम्बर 23, 2025 7:56 पूर्वाह्न
असम में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र-बीटीआर के चुनावों में 77.9% मतदान हुआ
