असम में, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस क्षेत्र में पांच ज़िले – कोकराझार, बक्सा, चिरांग, उदलगुरी और तामुलपुर शामिल हैं। चालीस सदस्यों वाली परिषद के चुनाव के लिए तीन हजार तीन सौ उनसठ केंद्रों पर सुबह साढ़े सात बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 26 लाख उनहत्तर हजार मतदाता 316 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना 26 सितंबर को होगी।
Site Admin | सितम्बर 22, 2025 9:14 पूर्वाह्न
असम में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के लिए मतदान शुरू
