जून 7, 2025 9:06 अपराह्न

printer

असम में बाढ की स्थिति में थोडा सुधार हुआ है

असम में बाढ की स्थिति में थोडा सुधार हुआ है। 12 जिलों में तीन लाख तीस हजार से अधिक लोग अभी भी बाढ से जूझ रहे हैं। कामरूप मेट्रो जिले में आज दोपहर बाद मिट्टी धंसने और बाढ के कारण दो लोगों की मृत्‍यु हो गई है। राज्‍य में लगभग एक हजार गांव और 12 हजार 500 हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है। राज्‍य सरकार ने बचाव अभियान के लिए राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमों को तैनात किया है। असम राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 36 हजार से अधिक लोग एक सौ 33 राहत शिविरों में रह रहे हैं। सात स्‍थानों पर आज तटबंधों के टूटने की खबर मिली है।

    अधिकतर जिलों में बारिश कम हुई है। कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हुई है, इस कारण प्रमुख नदियों के जल स्‍तर में कमी आई है। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि असम के ऊपरी जिलों के कुछ स्‍थानों पर मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है।

    बाढ से अब तक 23 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला