असम में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। राज्य में ढोलाई, सामागुरी, बेहाली, सिडली और बोंगाईगांव निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने तीन सीटों पर जबकि यूपीपीएल और असम गण परिषद ने एक-एक सीट पर नामांकन दाखिल किया है। विपक्षी कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी ने दो और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने एक सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है। मतदान अगले महीने की 13 तारीख को होगा।