असम में पहले चरण के चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाएं गए हैं जबकि दो के नामांकन रद्द कर दिए हैं। पहले चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सांसद तपन कुमार गोगोई और विधायक रंजीत दत्ता मैदान में हैं। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और पूर्व विधायक रोजेलिना टिर्की ने भी नामांकन दाखिल किया है। असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने डिब्रूगढ़ सीट से पर्चा भरा है। इस बीच राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का काम भी शुरू हो गया है। इस चरण में सिलचर और नागांव सहित पांच निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।