असम में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार दूसरे चरण के मतदान पर केंद्रित हो गया है। इस चरण में पांच सीटों पर कुल 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस, एआईयूडीएफ, तृणमूल कांग्रेस और बीपीएफ समेत कुछ अन्य दल और निर्दलीय मैदान में हैं। मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंता बिस्वा ने आज बराक घाटी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। नगांव सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने आज राहा में चुनाव सभाएं कीं।