असम में कुल पांच सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जोरहाट, डिब्रूगढ, लखीमपुर, सोनितपुर और काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्रों के 86 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी सीटों पर कांग्रेस और संयुक्त विपक्षी मंच-असम के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदान बरूआ, टोपोन कुमार गोगोई और कामाख्या प्रसाद ताशा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई मैदान में हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और विशेष पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 12:52 अपराह्न
असम में जोरहाट, डिब्रूगढ, लखीमपुर, सोनितपुर और काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी
