असम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अनुराग गोयल ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है। गुवाहाटी में आकाशवाणी समाचार के दृष्टिपात कार्यक्रम में सीईओ ने कहा कि असम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 60 कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी हैं और अतिरिक्त बल समय पर उपलब्ध होगा।
श्री गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची तैयार करने के लिए एरोनेट सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है।
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए ‘सी-विजिल’ ऐप की शुरुआत की। चुनाव आयोग शिकायत प्राप्त होने के 100 मिनट के भीतर समस्या का समाधान करेगा।