प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने उपस्थित जन-समूह को बोहाग-बिहू के अवसर पर बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम को आखिरकार अपना भव्य मंदिर मिला। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र पीढ़ियों के समर्पण और सदियों के बलिदान की परिणति का साक्षी बना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने नई आशा के साथ असम यात्रा की थी जो 2019 में विश्वास और आज 2024 में गारंटी बन गई है। उन्होंने कहा कि गारंटी का मतलब गारंटियां पूरी होने की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बोहाग-बिहू के अवसर पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है।
सबका साथ, सबका विकास के पार्टी के मंत्र को दोहराते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि एन.डी.ए. सरकार की योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता और सबको लाभ उपलब्ध कराया जाता है। सबको समान सुविधाएं उपलब्ध कराने का वायदा करते हुए एन.डी.ए. ने मुफ्त राशन का प्रावधान जारी रखने सहित अगले 5 वर्ष में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए मकान बनाने का संकल्प लिया है।