मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2024 1:59 अपराह्न

printer

असम: पिछले 24 घंटे में मौसम बेहतर होने से बाढ़ की स्थिति में हुआ सुधार 

असम में पिछले 24 घंटे में मौसम बेहतर होने से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। इस बीच बाढ़ पीड़ितों की संख्या में कमी आई है। हालांकि अब भी 2 लाख 46 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। बाढ़ से कछार जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 25 हो गई।

 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार कछार, करीमगंज, मोरीगांव, होजई, नागांव, दिमा हसाओ, हैलाकांडी और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के विभिन्न इलाके जलमग्न हैं। असल में 375 गांवों के 22 हजार से ज्यादा लोग फिलहाल 112 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं और 5 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल प्रभावित हुई है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन और राज्‍य आपदा मोचन बल बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।