असम में पहले चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है। राज्य के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कल पहले चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 86 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यहां पर कुछ निर्धारित मतदान केंद्रों में महिलाएं और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रबंधन का काम करेंगे।
राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार भूयां ने बताया कि पहले चरण के मतदान के दौरान 14 जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 106 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाएं पहले ही सील कर दी गई हैं। प्रशांत कुमार भूयां ने उल्लेख किया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 8:01 पूर्वाह्न
असम: पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक पुख्ता इंतजाम
