मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 2:09 अपराह्न

printer

असम: दूसरे चरण में 5 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, चुनाव आयोग कर रहा है पर्याप्त इंतजाम

असम में कल होने वाले 5 लोकसभा सीटों के लिए सुचारू मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। 77 लाख से अधिक मतदाता 61 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। नौ हजार 133 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। इन पांच लोकसभा सीटों के नाम हैं- सिलचर, करीमगंज, नगांव, दीफू और दरांग-उदालगुरी। राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी पी.के. भुइयां ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। 

उन्‍होंने कहा कि करीब 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग से निगरानी की जा रही है। श्री भुइयां ने यह भी कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, प्रतीक्षा शेड, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, एआईयूडीएफ, टीएमसी और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट मैदान में हैं।