असम में दूसरे चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आज समाप्त हो जाएगा। इस चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा। भाजपा की ओर से असम के परिवहन एवं उत्पाद शुल्क मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, सांसद कृपानाथ मल्लाह और दिलीप सैकिया मैदान में हैं।
कांग्रेस ने इस चरण में नगांव सीट से सांसद प्रद्युत बोरदोलोई को फिर से मैदान में उतारा है, जबकि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने विधायक दुर्गा दास बोरो को टिकट दिया है। दूसरे चरण के चुनाव में एआईयूडीएफ, टीएमसी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।