असम में पहले चरण के लिए नामांकन-पत्रों की जांच जारी है। इस चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र भरे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पूर्व राज्यमंत्री और विधानसभा सदस्य रंजीत दत्ता को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और पूर्व विधानसभा सदस्य रोसेलिना तिर्की ने भी नामांकन-पत्र भरा है।
असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लूरिनज्योति गोगोई डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में सिलचर और नौगाँव समेत पांच सीटों पर मतदान होगा।