असम दीमा हसोआ जिले के उमरांगसो में बाढग्रस्त कोयला खदान त्रासदी के लगभग एक सौ 44 घंटे बाद बचाव दल ने आज सुबह खदान से तीन शव निकाले। कोयला श्रमिक सोमवार की सुबह दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद फंस गए। पांच मजदूर अब भी लापता हैं।