जनवरी 11, 2025 3:34 अपराह्न

printer

असम दीमा हसोआ जिले के उमरांगसो में बाढग्रस्‍त कोयला खदान त्रासदी खदान में बचाव कार्य जारी

असम दीमा हसोआ जिले के उमरांगसो में बाढग्रस्‍त कोयला खदान त्रासदी के लगभग एक सौ 44 घंटे बाद बचाव दल ने आज सुबह खदान से तीन शव निकाले। कोयला श्रमिक सोमवार की सुबह दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद फंस गए। पांच मजदूर अब भी लापता हैं।