मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 7:19 पूर्वाह्न

printer

असम: तिनसुकिया जिले में मनाया जा रहा है विश्‍व गिब्‍बन दिवस, बरेकुरी गांव में सिविल सोसाइटी संगठनों के सहयोग से राज्‍य सरकार कर रही है कार्यक्रम का आयोजन

असम के तिनसुकिया जिले में विश्‍व गिब्‍बन दिवस मनाया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बरेकुरी गांव में विभिन्‍न सिविल सोसाइटी संगठनों के सहयोग से राज्‍य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बरेकुरी गांव में हूलोक गिब्‍बन और स्‍थानीय लोगों के बीच अद्भुत संबंध का उल्‍लेख किया था।

 

बरेकुरी गांव हूलोक गिब्‍बन के संरक्षण और पर्यटन के दृष्टिकोण को लेकर चर्चा में है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल संगोष्‍ठी, जागरूकता बैठक और प्रतिस्‍पर्धा सहित विभिन्‍न कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।