मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 12:18 अपराह्न

printer

असम: खदान में फंसे खनिकों के बचाव में सहायता के लिए जल्द पहुंचेंगे नौसेना के गोताखोर

 

असम सरकार ने दिमा हसाओ जिले के उमरांगसो की एक खदान में फंसे खनिकों के बचाव में सहायता के लिए नौसेना के गोताखारों को तैनात करने का अनुरोध किया है। 300 फुट गहरी खदान में पानी भर जाने के बाद खनिक ‘रैट-होल’ कोयला खदान के अंदर फंस गए थे। सेना ने राज्‍य आपदा मोचन बल और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ संयुक्‍त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सेना ने गोताखोरों इंजीनियरों और अन्‍य प्रशिक्षित कर्मियों को आवश्‍यक उपकरणों के साथ बचाव अभियान में लगाया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने बताया कि विशाखापत्‍तनम से नौसेना के गोताखोर जल्‍दी ही खादान पर पहुंच जाएंगे।