असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने आज तमिलनाडु के सथुवाचारी वेल्लोर में असम के विद्यार्थियों और मरीजों के लिए एक छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण 22 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर श्री सरमा ने कहा कि असम के बहुत से मरीज नियमित रूप से सीएमसी वेल्लोर में इलाज कराने जाते हैं उनमें से अधिकांश को रहने के लिए जगह मिलना मुश्किल होता है। कई बार मरीजों को इलाज के लिए लंबी समय तक वहां रहना पडता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के भवन दिल्ली, गुजरात और चेन्नई सहित दस अन्य राज्यों में भी बनाये जा रहे हैं। श्री सरमा ने कहा कि इन भवनों का निर्माण राज्य निधि से किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे दो भवनों का निर्माण बेंगलुरु में पूरा होने वाला है।
News On AIR | सितम्बर 26, 2023 4:32 अपराह्न | असम मुख्यमंत्री – तमिलनाडु
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने तमिलनाडु के सथुवाचारी वेल्लोर में असम के विद्यार्थियों और मरीजों के लिए एक छात्रावास भवन का उद्घाटन किया
