असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र-बीटीआर में सड़क बुनियादी ढांचे के लिए पांच सौ करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बक्सा जिले में आज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीआर के सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से जल्द ही यह राशि स्वीकृत की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार असम पुलिस में 5 हजार 600 रिक्तियां भरने जा रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से बीटीआर के इस रोजगार के अवसर का लाभ उठाने की अपील की।
News On AIR | अक्टूबर 5, 2023 8:59 अपराह्न | असम-सडक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र-बीटीआर में सड़क बुनियादी ढांचे के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की
