मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 1:02 अपराह्न

printer

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में मुख्यमंत्री संतुष्ट मोइना 2.0 योजना का किया शुभारंभ

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में मुख्यमंत्री संतुष्ट मोइना 2.0 योजना का शुभारंभ किया। यह योजना उच्च शिक्षा में लड़कियों के नामांकन को बढ़ाने के लिए एक मासिक वित्तीय सहायता योजना है।

 

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के बिरिंची कुमार बरुआ सभागार में इस योजना के आवेदन पत्र औपचारिक रूप से वितरित किए। इसके साथ ही, राज्य भर में फॉर्म वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

संतुष्ट मोइना, असम सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूल छोड़ने की दर को कम करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके छात्राओं को सशक्त बनाना है। सभी परिवारों की लड़कियाँ, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, इस योजना के लिए पात्र हैं।

 

इस योजना के तहत, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में हाई स्कूल से लेकर पीजी स्तर तक की छात्राओं को मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। हाई स्कूल प्रथम वर्ष की छात्रा 10 हजार रुपये की हकदार होगी, यानी 10 महीने तक हर महीने 1 हजार रुपये। स्नातक स्तर पर पढ़ने वाले छात्र को 12 हजार 500 रुपये यानी हर महीने 1250 रुपये और स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ने वाले छात्र को 25 हजार रुपये यानी हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। इस वित्तीय वर्ष में चार लाख से ज़्यादा छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला